Hot Posts

एक मजदूर की अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हुई मौत। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जुटी जांच में।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता :- राजा कुमार सेम 7250596051


एक मजदूर की अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हुई मौत। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जुटी जांच में।

एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में मजदूरी करने जा रहे हैं एक मजदूर को अज्ञात चार चक्का वाहन चालक ने ठोकर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के सबको अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर देर शाम पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी नगर परिषद हरिजन कॉलोनी वार्ड 11 निवासी दयाचंद्र पासवान के 36 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार पासवान के रूप में हुई है। मृतक दो भाइयो में सबसे बड़ा था। मृतक शादीशुदा है। जिसमे 6 संतान है और 5 पुत्री और एक पुत्र शामिल है। मृतक मजदूरी कर परिवार का परवरिश किया करता था। इसके कमाई से पूरा परिवार भरण पोषण होता था। 

BYTE :- मृतक के परिजन भीम कुमार भारती।

BYTE :- मृतक का भेगन अभिषेक कुमार।

डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|

Post a Comment

0 Comments