लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
पुराने रंजिश को लेकर रास्ते मे घेरकर हथियार के साथ किया मारपीट, पुलिस जुटी जांच में।
सहरसा सदर थाना इलाके मे एक युवक को उसके पड़ोसी ने शहर के गंगजला मे मारपीट कर 10 हजार रूपये छीन लिया। हाँलाकि पुलिस मामले की कार्रवाई मे जुटी है। जख्मी युवक पहचान सहरसा सदर थाना इलाके के वार्ड नंबर 2 गौरवगढ़ मोहल्ले का निवासी अनिल चौधरी के रूप में हुई है। जख्मी अनिल चौधरी ने बताया कि उसके वार्ड के रहने वाले पड़ोसी शिव शंकर कुमार बाबुल यादव पप्पू यादव और राहुल यादव मारपीट की और 10 हजार रूपये भी छीन लिया। अनिल चौधरी ने बताया कि उनका बेटा 5 साल का आदर्श कुमार पहली क्लास में एडमिशन प्राइवेट स्कूल में कराया है। जिसको लेकर वो बेटे के ड्रेस और किताब की खरीददारी के लिए बाईक से गंगजला चौक पहुंचा था। इस दौरान पीछे से आ रहे हैं दो बाइक पर सवार उनलोगो ने पहुंच कर मारपीट शुरू कर दिया। इधर इस घटना की जानकारी सहरसा सदर थाने की पुलिस को भी दी है।
BYTE :- जख्मी युवक अनिल चौधरी।
0 Comments