लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
सहरसा जिले का 72 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
खबर सहरसा से है जहाँ आज जिले का 72 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर जिला समाहरणालय को फूलों और रंग बिरंग के लाइटिंग से सजाया गया है. जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूल के छात्र - छात्राओं ने पैदल मार्च और साइकिल रैली निकाली. इस दौरान जिले कला संस्कृति विभाग के अधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. मौके पर मौजूद कला संस्कृति विभाग की अधिकारी स्नेहा झा ने कहा कि 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे स्थानीय और बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, इसके अलावे कला संस्कृति विभाग और स्वीप की ओर से स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली भी निकाली गई. इसके अलावे स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.
BYTE :- स्नेहा झा, कला संस्कृति विभाग की अधिकारी।
0 Comments