लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
सहरसा जिले की पुलिस में 25 हजार का कुख्यात इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार। सदर एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनामी वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसको लेकर सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देशानुसार पूरे जिले में कुख्यात एवं फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान बिहरा थाना एवं जिला और सूचना इकाई की संयुक्त टीम ने सहरसा जिले के 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी चंदन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थाना इलाके के रहूआ चौक से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए हुए अपराधी का स्थाई पता बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली वार्ड 13 निवासी है। गिरफ्तार अपराध कमी चंदन के विरुद्ध सहरसा जिले में कई कांड दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराध कमी चंदन कुमार का प्रार्थी इतिहास रहा है और बिहरा थाना क्षेत्र मे लूट, रंगदारी और अन्य केस मे फरार अपराधी था। इस टीम में सहरसा के बिहरा थानाध्यक्ष, संतोष कुमार निराला, जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर में और सशस्त्र बल शामिल रहे।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।
0 Comments