Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: पांच दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी. पत्नी ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से ही उनके पति पर हमला हुआ है. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू (फाइल)
सहरसा: राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या को लेकर बीजेपी के विधायक नीरज कुमार बबलू (BJP MLA Neeraj Kumar Bablu) ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर जमकर हमला किया है. इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी विधायक ने यहां तक कह दिया है कि जो भी पुलिसकर्मी ऐसे हत्यारों का एनकाउंटर करेगा उसे वो उसे 10 लाख रुपये का इनाम देंगे. बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने शुक्रवार (08 दिसंबर) को सहरसा स्थित नया बाजार में अपने आवास पर यह बयान दिया.
'कांग्रेस की सरकार ने नहीं दी कोई सुरक्षा'
विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या देश के लिए एक बड़ा मामला है. वो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ा अपराध हुआ है. ऐसी घटना में अपराधियों का सीधा एनकाउंटर होना चाहिए. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को एक साल से धमकी मिल रही थी. जो सरकारी चिट्ठी होती है वो भी मेरे मोबाइल में है. गोपनीयता के कारण मैं दिखा नहीं सकता. यह साफ है कि पिछले एक साल से उन्हें धमकी मिल रही थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी. ये काफी दुःखद और चिंताजनक है.
आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस जाते-जाते एक बहुत बड़ा पाप करके गई है. नीरज बबलू ने कहा कि जो भी अपराधी गैंग जो सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं और बता रहे हैं कि गहलोत के बेटे को इसका कमीशन जाता था, इन तमाम चीजों की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. अपराधियों का उत्तर प्रदेश की तरह एनकाउंटर होना चाहिए. कहा कि जब नई सरकार का गठन होगा तो बिहार की तरफ से वह जाकर वहां के मुख्यमंत्री से मिलेंगे. कहेंगे कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर हो ताकि देश में इसका एक सही मैसेज जाए.
बता दें कि पांच दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी. उस दिन दोपहर में कुछ लोग मिलने पहुंचे थे. सुखदेव सिंह उन सभी से मुलाकात कर रहे थे तभी अचानक उन लोगों ने बंदूक निकालकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पत्नी ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से ही उनके पति पर ये हमला हुआ है.
REPORT RAJA SAM GUPTA
0 Comments