सहरसा,30 मार्च (हि.स.)।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कड़ी नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को सदर थाने में साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा किए गए कार्रवाई में जिले के तीन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि हत्या लूट रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट मामले के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सदर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरार अपराधकर्मी सुमन साह उर्फ सुमन बजरंगी, पिता शंकर साह, सा०-कहरा, थाना व जिला-सहरसा अपने अन्य सहयोगियों के साथ बनगांव रोड अन्तर्गत जय गोसाई इण्टरप्राइजेज से आगे सड़क किनारे हथियार से लैस होकर बैठा हुआ है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।
सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस की टीम ने बनगांव रोड़ अन्तर्गत जय गोसाई इण्टरप्राइजेज के पास घेराबंदी कर सुमन साह उर्फ सुमन बजरंगी पिता शंकर साह,नितीश कुमार पिता मोहन यादव, प्रशांत कुमार उर्फ आयुष यादव पे विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया। वही इनके अन्य साथी भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार व्यक्तियों की
तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस, तीन खोखा एवं दो मोबाईल उनके पास से बरामद हुआ।
इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया तथा फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधकर्मी सुमन साह उर्फ सुमन बजरंगी एवं नितीश कुमार का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का पुराना लंबा आपराधिक इतिहास रहा है जिसके कारण सुमन बजरंगी के ऊपर विभिन्न थाने में कुल सात मामले दर्ज हैं। वहीं नीतीश कुमार एवं प्रशांत कुमार के ऊपर भी विभिन्न स्थानों में कुल पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी मामले हत्या लूट रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
RSG!*NEWS _report:- raja kumar
0 Comments