लोकेशन :- सहरसा। saharsa
संवाददाता :- विकास कुमार |राजा कुमार सेम
स्टोरी :- बैजनाथपुर थाना की पुलिस ने लूट कांड का किया उद्वेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा भी बरामद, सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी।
एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां बैजनाथपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3 अपराधी को सवेला चौक के समीप से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 20 हजार लूट की गई रुपया भी बरामद किया है। आज सदर थाना परिसर में सदर SDPO आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
गिरफ्तार अपराधी का नाम बालाजी कुमार, हिमसागर कुमार और अभिनव कुमार बताया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान सदर SDPO आलोक कुमार ने बताया कि बीते 13 दिसंबर को तिरी राइस मिल के समीप से अज्ञात अपराधियों ने नीरज कुमार से हथियार के बल पर 188400 रुपए और तीन मोबाइल लूट की घटना कर फरार हो गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3 अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का उद्वेदन कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, 5 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और लूट किए गए रुपया में से 20 हजार रुपया बरामद किया है।
BYTE :- सदर SDPO आलोक कुमा
---------------------
डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|
0 Comments