लोकेशन :- सहरसा। Saharsa
संवाददाता :- विकास कुमार |राजा कुमार सेम
स्टोरी :- फसल बर्बाद करने से रोका तो दबिया से किया मारपीट, दो जख्मी, सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती।
एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां चिरैया थाना क्षेत्र के सौथी गांव वार्ड 2 में पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ दबिया लाठी डंडे के साथ मारपीट किया है। जिस मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया।
दोनों जख्मी का नाम जय जय राम दास और राम सोहन दास जो की चिरैया थाना क्षेत्र के चौथी गांव वार्ड 2 का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस मामले में जख्मी ने बताया कि मुझे पूर्व से बंशीधर चौधरी से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर बंशीधर चौधरी ने मेरे खेत में लगे गेहूं के फसल को उजागर कर ट्रैक्टर से जोत कर रहा था। मना करने गए तो बंशीधर चौधरी श्री नारायण चौधरी महादेव चौधरी सुरेंद्र चौधरी गोपी चौधरी और शिवकुमार चौधरी मिलकर लाठी डंडा और दबिया से हम सभी के साथ में मारपीट किया है। जिस मारपीट में मैं और मेरा भाई जख्मी हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती हैं। जहां हम दोनों जख्मी का इलाज चल रहा है।
BYTE:- जख्मी जय जय राम दास।
डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|
0 Comments