सहरसा मानसी रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर इन दिनों उच्चकों की संख्या में आयी है बढ़ोतरी,छिनतई के शिकार हो रहे लोग सिमरी बख्तियारपुर . पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर इन दिनों उच्चकों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है.
आये दिन कोरेक्स सेवन करने वाले उच्चकों का जमावड़ा स्टेशन पर लगा रहता है. रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस की चहलकदमी कम होने से आये दिन ये उच्चके छोटी बड़ी घटनाओं को घटित करते रहते हैं. जिसकी शिकायत कई बार रेल पुलिस से की जा चुकी है. बावजूद इसके रेल पुलिस की ओर से कोई कड़ा कदम नही उठाया जा रहा है. ताज़ा मामला शनिवार अहले सुबह का है. जब आनंद विहार से सहरसा आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस में एक उच्चके द्वारा एक महिला यात्री का गले का चेन छीनने का प्रयास किया गया. ये छिनतई धमारा घाट-कोपड़िया स्टेशन के बीच की गयी. हालांकि छिनतई करने के दौरान यात्रियों ने उच्चके को पकड़ लिया. जिसे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर यात्रियों ने पकड़ कर उतार लिया. स्टेशन पर उचक्के के उतारने के बाद यात्रियों ने उचक्के की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान यात्रियों द्वारा 112 पुलिस टीम को कई बार फोन कर सूचना दी गयी. लेकिन पुलिस टीम नहीं पहुंची. इसी दौरान मौके का फायदा उठा कर उचक्का भाग निकला. उचक्के ने अपना घर यात्रियों को कटिहार बताया. यात्रियों ने बताया कि बीते कई महीनों से इस रेलखंड पर चोर उचक्कों का आतंक बढ़ गया है. ये मोबाइल, सोने के चेन को भीड़ में खूब निशाना बनाते हैं. खास कर रात मे परिचालित होने वाली ट्रेनों में यह ज्यादा एक्टिव रहते हैं. फोटो – सहरसा 10 – धुनाई का शिकार उचक्का.
रिपोर्ट राजा कुमार
0 Comments