लोकेशन :- सहरसा। Saharsa
संवाददाता :- राजा कुमार सेम 7250596051
स्टोरी :- कई देश के खिलाड़ियों को चितकर इन बच्चों ने जीता 15 गोल्ड मेडल सहरसा जंक्शन पर कुछ इस अंदाज में हुआ स्वागत फूलों की हुई बरसात देख यात्री भी बजाने लगे ताली ।
एंकर :- ढोल नागरे के साथ स्वागत और फूलों की बरसात जिन बच्चों पर हो रही है यह बच्चे कोई मामूली बच्चे नहीं है बल्कि कई देश के खिलाड़ियों को चितकर कई गोल्ड मेडल हासिल किया है और अपने राज्य और देश का नाम रोशन किया है यह बच्चे दिखने में भले ही छोटा लगता हो लेकिन फाइट करने का अंदाज ऐसा कि सामने वाले दंग रह जाते हैं । दरअसल सहरसा जंक्शन पर यह सभी बच्चों का जमकर स्वागत किया गया आखिर स्वागत क्यों किया गया चलिए हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देते है ।
दअरसल पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित ओपन खेलो इंडिया खेलों इंटरनेशनल चैंपियनशिप में बिहार के सहरसा जिले के कुल 11 खिलाडियों ने परचम लहराया है काता एवं कुमीते ( फाइट) में कुल 15 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक जीत कर सहरसा ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है । जिसमें तेजस्व राज -50 किलो वर्ग में, अनन्या बटाब्याल -40 किलो वर्ग में, कुमारी श्रेष्ठा,-30 किलो वर्ग, श्रीयुग कुमारी -30 किलो वर्ग , नव्या आनंद -35 किलो वर्ग में काता एवं कुमीते ( फाइट) में सभी ने डबल गोल्ड मेडल हासिल किया है इसके अलावा मोo इनताज -60 किलो वर्ग ,मौसम कुमार -40 किलो वर्ग में एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त किया है वहीं साकेत विश्वास -40 किलो वर्ग अवनीश कुमार -70 किलो वर्ग ,अदविक झा -35 किलो वर्ग में एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक हासिल किया वहीं राम कुमार ने -60 किलो वर्ग में डबल रजत पदक प्राप्त किया है . बता दे की इस कराटे प्रतियोगिता में कुल पांच देश के इरान, बांग्लादेश, नेपाल श्रीलंका एवं भारत से खिलाड़ी आये हुए थे। जिसमें भारत का नाम रौशन करने में सहरसा जिला का बहुत बड़ा योगदान रहा ।
वही कोच इरशाद एवं राही मार्शल आर्ट कराटे क्लास के डायरेक्टर इस्तेखार राही ने बताया कि आज सभी लोग काफी खुश है सभी बच्चों ने देश का मान बढ़ाया है कई देश के खिलाड़ियों को चितकर यह सभी बच्चे आगे बढ़कर देश के लिए गोल्ड मेडल लाया है जो एक बड़ी बात है दूसरे देश के खिलाड़ी बिहार के इस खिलाड़ी के खेलने का अंदाज देख दंग रह गए ।
BYTE :- मार्शल आर्ट कराटे क्लास के डायरेक्टर इस्तेखार राही।
BYTE :- कोच इरशाद।
BYTE :- गोल्ड मेडलिस्ट नव्या आनंद।
-------------
डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
0 Comments