Ticker

सहरसा डीएम ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता :- राजा कुमार सेम 7250596051

               सहरसा डीएम ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

एंकर :- सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांव-गांव जाकर हेलमेट, सीट बेल्ट और गाड़ियों के कागजात के महत्व पर जागरूकता फैलाएगा। यह अभियान बिहार सरकार के सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया है। 16 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग, छात्र, वाहन विक्रेता और आम लोग शामिल होंगे। हेलमेट की मानक जांच और जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

BYTE :- सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी।

डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|


Post a Comment

0 Comments