Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को बुलेट चालक ने मारी ठोकर, इलाज को सदर अस्पताल सहरसा लाने के दौरान रास्ते मे हुई मौत।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को बुलेट चालक ने मारी ठोकर, इलाज को सदर अस्पताल सहरसा लाने के दौरान रास्ते मे हुई मौत।



सहरसा के बलवाहाट थाना क्षेत्र के मदनपुर चौक के समीप 14 वर्षीय छात्र को बुलेट सवार युवक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस जख़्मी छात्र की ईलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत हो गयी। मृतक छात्र की पहचान बलवाहाट थाना इलाके के बरसम वार्ड 06 निवासी राम प्रकाश यादव के 14 वर्षीय पुत्र गणेश राज के रूप में हुई है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और गांव के ही हाई स्कुल का आठवीं कक्षा का छात्र था। परिजनों ने बताया कि छात्र रोज की तरह गुरुवार की शाम कोचिंग मे पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान मदनपुर चौक के समीप तेज रफ्तार में एक बुलेट सवार युवक ने जबरदस्त उसे ठोकर मार दिया। जबकि जख्मी छात्र को स्थानीय लोगों ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पूरा परिवार गमगीन है।

BYTE :- मृतक छात्रा के परिजन।

BYTE :- मृतक छात्रा का चचेरा भाई।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 


डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER












Post a Comment

0 Comments