Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ADVERTISEMENT विज्ञापन .


आपकी खबर आपके शहर में हमारे साथ अपनी पहुंच बढ़ाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 7250596051

सहरसा पुलिस ने दो कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

सहरसा पुलिस ने दो कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा दोनों कुख्यात अपराधी पर 25 -25 हजार रूपये ईनाम घोषित था।



पहला आरोपी अजय कुमार है। उसे 20 फरवरी को पतरघट थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम ने सहरसा बस स्टैंड से पकड़ा। वह सौरबाजार में हुई एक हत्या का आरोपी है। अजय के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और महिला उत्पीड़न समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।  दूसरा आरोपी जीवन राम उर्फ जीवन प्रकाश है। मधेपुरा जिले के धैलाढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला जीवन उसको गुप्त सुचना के आधार पर जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना गांव से गिरफ्तार किया गया। बिहरा थाना में दर्ज एक मामले में वह वांछित था। जीवन राम का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उस पर सहरसा और सुपौल जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER |







Post a Comment

0 Comments