लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
सहरसा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चांदनी चौक से 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 अलग-अलग ब्रांड की कुल 155 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। 20 मार्च को टीओपी-2 को गुप्त सूचना मिली। सूचना के अनुसार कुछ तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाले थे। सूचना मिलते ही टीओपी-2, सदर थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। चांदनी चौक के पास एक टेंपो पर कुछ लोगों को बैग और ट्रॉली रखते देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो कुछ लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 7 तस्करों को पकड़ लिया।बरामद शराब में ब्लेंडर्स प्राइड की 47 बोतल, इंपीरियल ब्लू की 23 बोतल, रॉयल स्टैग की 49 बोतल, मैजिक मोमेंट की 3 बोतल और सिग्नेचर व्हिस्की की 33 बोतल शामिल हैं। कुल बरामद शराब 116.250 लीटर है। पकड़े गए सभी तस्कर सहरसा के रहने वाले हैं। इनमें राहुल कुमार, राजेश यादव, अनिल यादव, नीरज कुमार, दिलखुश कुमार, रणधीर यादव और नितीश कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
BYTE :- SDPO ALOK KUMAR
0 Comments