Hot Posts

महिषी थाना क्षेत्र के पस्तवार गांव में दो शराबी युवक को लड़ाई करने से महिला ने किया मना तो शराबी युवक ने उसके साथ ही कर ली, मारपीट में महिला जख्मी।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

 

महिषी थाना क्षेत्र के पस्तवार गांव में दो शराबी युवक को लड़ाई करने से महिला ने किया मना तो शराबी युवक ने उसके साथ ही कर ली, मारपीट में महिला जख्मी।

सहरसा जिले के महिषी क्षेत्र अंतर्गत पस्तवार गांव वार्ड 3 गांव में दो शराबी युवक आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था। इस दौरान एक महिला ने दोनों शराबी युवक को लड़ाई करने से किया मना तो दोनों शराबी युवक ने उस महिला के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस मारपीट में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए मंगलवार करीब 3 बजे सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है। 

जख्मी महिला की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के पस्तवार गांव वार्ड 3 निवासी रामजतन पासवान की पत्नी चंडिका देवी के रूप में हुई है। 

इस मामले में जख्मी महिला ने बताया कि मेरे घर के पास दो शराबी युवक लड़ाई झगड़ा कर रहा था। उसे घर के पास लड़ाई झगड़ा करने से मना किया तो दोनों शराबी युवक ने मेरे साथ ही मारपीट करने लगा। जिस मारपीट में मैं जख्मी हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती है। जहां मेरा इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 


डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER














Post a Comment

0 Comments