Ticker

Ad Code

Responsive Advertisement

पूजा के लिए केला का पत्ता लाने जा रही एक महिला को बाइक चालक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

पूजा के लिए केला का पत्ता लाने जा रही एक महिला को बाइक चालक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान मौत।

सहरसा के सौरबाजार थाना इलाके के कचरा बाजार मे तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जख़्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मौत की खबर सुनने के साथ ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस मंगलवार को शव कब्जे मे लेकर कार्रवाई मे जुटी है। मृतका की पहचान सौर बाजार थाना अंतर्गत कचरा बजार वार्ड 08 निवासी 70 वर्षीय मोना देवी के रूप में हुई है। मृतका को तीन संतान है। मृतका के पति दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। मृतका के भांजा बबलू कुमार ने बताया कि मामी होली पर्व 14 मार्च के सुबह घर से ही 100 मीटर पर पूजा करने के लिए केला का पत्ता तोड़ने के लिए निकली थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे हैं एक बाइक चालक ने बुजुर्ग महिला को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जब तक स्थानीय लोगों ने खड़ेदा वो बाईक छोड़ कर भाग निकला। जख्मी महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति के मद्देनज़र उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मंगलवार को मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजन ने बताया कि उसके इलाज में जान बचाने की खातिर दो लाख रूपये ब्याज पर उठाकर लगाया। लेकिन उसकी मौत हो गयी।इस घटना की जानकारी सौर बाजार थाने की पुलिस को दी गई। सौरबाजार थाने की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सब परिजन को सौंप दिया जाएगा और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

BYTE :- मृतका के भांजा बबलू कुमार।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 


डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAMOWNER 









Post a Comment

0 Comments