लोकेशन :- सुपोल । SUPAUL
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
वीरपुर में खुलेगी केंद्रीय विद्यालय, SSB ने 5 एकड़ जमीन लीज पर दिया, इसी वर्ष अप्रैल माह से सेसन होगा शुरू।
सुपौल जिले वासियों को आज बड़ा तोहफा मिला है, दरअसल सुपौल जिले के वीरपुर में केंद्रीय विद्यालय खुलने का रास्ता साफ हो गया है। सुपौल जिले के बसंतपुर अंचल के वीरपुर वार्ड नंबर 13 में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए आज SSB 45 वीं बटालियन ने 5 एकड़ भूमि केंद्रीय विद्यालय संगठन को लीज पर दी है। जिसका निबंधन आज गणपतगंज स्थित निबंधन कार्यालय में संपन्न हुआ है। इस मौके पर 45 वी बटालियन विरपुर SSB के अधिकारी जिले के अपर समाहर्ता केंद्रीय विद्यालय की टीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बताया गया कि इसी वर्ष अप्रैल माह से सेसन शुरू हो जाएगा। चूंकि अब बिल्डिंग बनना शुरू होगा,फिलहाल एसएसबी परिसर में अवस्थित पुराने विल्ड़िंग में सेसन की शुरुआत करवाई जाएगी।
जाहिर है सरकार के पहल से वीरपुर में केंद्रीय विद्यालय खुल जाने से इलाके के छात्रों को केंद्रीय विद्यालय की बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर SSB के कमांडेंट गौरब सिंह, केंद्रीय विद्यालय की HM मोनिका पांडेय, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, जिला अवर निबंधक अमरेंद्र कुमार सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद थे।
बाइट--गौरव सिंह, कमान्डेंट SSB 45वीं वाहिनी।
बाईट -- राशिद कलीम अंसारी, ADM, सुपौल।
बाइट-- मोनिका पांडेय, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय सहरसा।
0 Comments