टाटानगर-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन दो सौ से ज्यादा यात्रियों को लेकर सोमवार को रवाना हो गई। अभी टाटानगर से बरौनी व सहरसा के अलावा मुंबई, एर्नाकुलम की भी होली स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन विभिन्न मार्गों पर नौ होली स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। टाटानगर से बरौनी स्पेशल ट्रेन 23 मार्च से तीन फेरा लगाएगी, जबकि टाटा-सहरसा होली स्पेशल नौ फेरा लगाने वाली है। टाटानगर-एर्नाकुलम होली स्पेशल 19 मार्च से 3 अप्रैल तक तीन फेरा लगाएगी। दूसरी ओर, संतरागाछी-वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को टाटानगर से जाकर 30 मार्च और हावड़ा-मुंबई होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को जाकर 27 मार्च को लौटेगी। वहीं, टाटानगर और चक्रधरपुर होकर संतरागाछी-हुबली होली एक्सप्रेस 27 मार्च से एक अप्रैल तक अप-डाउन करेगी। हालांकि होली स्पेशल ट्रेनों को रेलवे की अपेक्षा के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे हैं।
0 Comments