Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोडिंग युक्त कफ सिरफ के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार।

लोकेशन :- सहरसा। saharsa संवाददाता :- विकास कुमार स्टोरी :- सौर बाजार थाना की पुलिस ने भवटीया पुल समीप वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरफ के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार।
एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सौर बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भवटीया रोता के बीच स्थित पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरफ करबारी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य तीन कारोबारी भागने में सफल रहा। जब पुलिस के द्वारा करबारी के उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसे गाड़ी से पुलिस ने 220 लीटर प्रतिबंधित कोडिंग नियुक्त कफ सिरप बरामद किया है।
आज सदर थाना परिसर में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोकसी वार्ड 1 निवासी मोहम्मद सुएब का पुत्र मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। BYTE :- साइबर डीएसपी अजीत कुमार| -------------डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया

Post a Comment

0 Comments