Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सहरसा : मकई के खेत मिला अज्ञात नाबालिक का शव।

मेहिषी, एक संवाददाता। जलई ओपी क्षेत्र के वीरगांव पंचायत के महिला की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि बलिया सीमर व कुंदह के सीमा क्षेत्र के निकट मिली अज्ञात नाबालिग लड़की की लाश से क्षेत्र में सनसनी मच गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुंदह निवासी अंजीर मोहम्मद के मकई खेत में करीब 16 वर्षीया अज्ञात किशोरी के शव मिलने से पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग हैरान है। किशोरी की गला दबाकर हत्या कर लाश को छुपाने की नीयत से मकई के खेत में फेंकने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को स्थानीय किसान व घास काटने वाले लोग मकई खेत की ओर गए। जहां रास्ते में पड़ने वाले अंजीर के खेत में एक लड़की का शव देख लोगों ने हल्ला मचाया। देखते ही देखते पंचायत के विभिन्न गांव के महिला पुरुषों की सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल के निकट जम गयी। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना जलई ओपी अध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार को दी। सूचना के आधार पर ओपी अध्यक्ष एसआई अमित कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन लगभग सभी लोगों ने लाश को नहीं पहचानने की बात कही। शव के गर्दन में गरम पट्टी लिपटा था व जीभ बाहर निकला था। ओपी अध्यक्ष ने तत्काल वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। ओपी अध्यक्ष की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार व पुलिस निरीक्षक अभिषेक अंजन भी घटना स्थल पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। घंटो पूछताछ के बाद भी लाश की पहचान नहीं हो सकी। महिषी थाना की एसआई सुषमा कुमारी के आने के बाद आवश्यक कागजी खानापूर्ति कर लाश को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस लाश को छुपाने की नीयत से मकई के खेत में फेंकने की आशंका है। वैसे इस लाश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि शायद रविवार की मध्य रात्रि में हत्या कर शव को फेंका गया है। कुछ लोग प्रेम प्रसंग तो कुछ लोग हत्या का कुछ और भी होने की आशंका जता रहे है। जितने लोग उतने तरह की बात कही जा रही है। मौके पर एसआई सुनील कुमार, स्थानीय मुखिया पन्नालाल राम, सुनील कुमार साह, मो. नौशाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। RSG18NEWS रिपोर्ट –राजा कुमार

Post a Comment

0 Comments