सहरसा . रविवार को शंकर चौक मंदिर परिसर से चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. चोरी की वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसमें मुंह ढंका शख्स चोरी करते दिख रहा है.
सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 33 निवासी मो नौशाद ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. मो नौशाद ने बताया कि रविवार को करीब दस बजे शंकर चौक परिसर में अपाचे बाइक लगायी थी. जिसे चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. लोगों ने शहर में बाइक चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. डीलर के निधन पर शोक महिषी. क्षेत्र के घोंघेपुर पंचायत के चौरा गांव के 59 वर्षीय डीलर अशर्फी पासवान का हृदयाघात से प्राणांत हो गया. निधन पर परिजनों व ग्रामीणों में शोक का माहौल बना है. लोगों ने बताया कि डीलर पासवान पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहा था. अशर्फी पासवान के निधन पर स्थानीय मुखिया खुशी लाल सादा, पूर्व मुखिया त्रय घूरन पासवान, नईम उद्दीन, महेंद्र साह, सरपंच बिंदेश्वरी पासवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अलीमुद्दीन, वार्ड सचिव विद्यानंद पासवान, डीलर संघ के अध्यक्ष मो एखलाख, सचिव अजय मिश्र, कोषाध्यक्ष कुमोद पासवान सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. डीलर संघ ने जिलाधिकारी से अशर्फी पासवान के पुत्र को अनुकंपा दिए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
REPORT RAJA KR
0 Comments