Saharsa News: सहरसा में कोशी तटबंध से संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव गुरुवार को बरामद हुआ है. महिला की उम्र करीब 39 वर्ष बताई जा रही है. यह मामला सहरसा जिले के चिरैयां थाना क्षेत्र के अलानी गांव का बताया जा रहा है.
Saharsa News: सहरसा में कोशी तटबंध से संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव गुरुवार को बरामद हुआ है. महिला की उम्र करीब 39 वर्ष बताई जा रही है. यह मामला सहरसा जिले के चिरैयां थाना क्षेत्र के अलानी गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृत महिला की पहचान पीताम्बर चौधरी के 39 वर्षीय पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की है. वह हमेशा घर की परेशानियों से परेशान रहती थी.
परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं पुलिस का कहना है कि महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. गले पर निशान मौजूद हैं. इस घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है. घटना क्यों हुआ कैसे हुआ इसके कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है. परिजनों के तरफ से अभी तक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत कैसे हुई है इसका पता चल सकेगा.
0 Comments