देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,
पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान भद्दी बस्ती से 22.05 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान उनके नेतृत्व में एसआई नीरज कुमार सोनू कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ग्राम भद्दी स्थित बेचन कामती के घर पर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान उसके आंगन से कुल 22.05 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किए जाने के साथ-साथ शराब तस्कर अनोज कुमार उर्फ बेचन कामती पिता सकलदेव विश्वास को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध देसी चुलाई शराब बरामदगी के मामले में पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार नामजद आरोपी गिरफ्तार पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित लत्तीपुर बस्ती से रविवार की रात कांड के एक फरार नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि सोनू कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से कांड के फरार नामजद आरोपी रामकुमार उर्फ जग्गा उर्फ राजकुमार पिता गणेश भगत ग्राम बासा टोला पंचायत गोलमा पश्चिम से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह LIVE18NEWSH समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
0 Comments