Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Saharsa News: बिहार में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में 'सेटिंग' करने वाले 3 गिरफ्तार, 'पास' कराने से पहले हो गए 'फेल'

Exam Setters Arrested: डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने सदर थाने में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. इनका मकसद आगामी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पास कराना था मामले की पूरी जानकारी देती पुलिस REPOT:RAJA SAM GUPTA
सहरसा: एक अक्टूबर से बिहार में पुलिस कांस्टेबल और अन्य प्रतियोगी परीक्षा होनी है इससे पहले ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. परीक्षा में सेटिंग करने वाले तीन सेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनका मकसद आगामी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पास कराना था. गिरफ्तार तीनों सेटर के पास से पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई कागजात, आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और 85 हजार रुपये बरामद किए हैं. डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने सदर थाने में मंगलवार (26 सितंबर) को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ सेटर्स ने आगामी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को पास करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस सूचना के बाद सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर तीनों सेटर को गिरफ्तार कर लिया. एक सेटर का नाम सूरज कुमार उर्फ नीरज कुमार है, दूसरे सेटर का नाम अक्षय कुमार है और तीसरे का नाम रामकृष्ण कुमार है. तीनों सेटर से पुलिस कर रही पूछताछ इस पूरे मामले में डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि बीते दिन सदर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सहरसा में एक व्यक्ति द्वारा आगामी सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से सेटिंग कर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए अवैध काम कराया जा रहा है. हमने पुलिस टीम गठित कर सूरज के घर पर छापेमारी की. तीन आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. इसका आगामी परीक्षा में अभियर्थियों को पास कराने में इस्तेमाल किया जाना था. तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और अन्य की तलाश कर रही है.

Post a Comment

0 Comments