बिहार के सहरसा जिले (Saharsa district) में एक महिला ने चौकीदार पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि घर में अकेला देखकर चौकीदार ने आधी रात घर में घुस गया.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत प्रियनगर गांव का एक मामला सामने आया है. यहां बीते गुरुवार को चौकीदार ने गर्भवती महिला के साथ घर में घुसकर रात 12 बजे छेड़खानी की. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच दिनभर कहासुनी होती रही. अंत में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, यह मामला बनमा इटहरी प्रखंड के एक गांव का है. गर्भवती महिला को अकेला जानकर चौकीदार बीते गुरुवार की देर रात घर में घुस गया. घर में घुसने के बाद चौकीदार महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. इस मामले को लेकर महिला ने चौकीदार के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने बताया कि "मैं अपने परिवार वालों के साथ खाना पीना खाकर घर में अकेली सोयी हुई थी. रात में करीब 12 बजे गांव के दिनेश पासवान ने घर का दरवाजा धक्का देकर खोल दिया और मेरे साथ रेप करने का प्रयास करने लगा. हल्ला करने पर दिनेश पीछे के रास्ते भाग गया. महिला को चौकीदार ने धमकी दी है कि अगर पुलिस से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा."
चौकीदार ने फंसाने का लगाया आरोप.
घटना की अगली सुबह महिला के घर के सामने भीड़ जुट गई और महिला के थाने में पहुंचने के बाद कई बार आवेदन बदला गया. गांव के जनप्रतिनिधियों ने महिला से बार-बार पंचायत में बात रखने की वकालत करते रहे. वहीं इस पूरे मामले पर चौकिदार दिनेश पासवान ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह महिला झूठा आरोप लगा रही है. शराब की सूचना देने पर वार्ड सदस्य समेत अन्य लोगों के द्वारा झूठी साजिश कर फंसाया जा रहा है. इस मामले पर पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच के बाद पर मामला दर्ज किया जाएगा.
0 Comments