Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bihar News : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचला, मौत के बाद लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन I

Bihar : पटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
पटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल डाला, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना विक्रम थाना के सरवा भदसारा गांव की है। मृतक की पहचान सरवा भदसारा गांव के निवासी रुपेश राज और सूरजभान कुमार के रूप में हुई है।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विक्रम थाने को दी। सूचना मिलते ही विक्रम थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पटना विक्रम सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इतना ही नहीं ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। प्रशासन की तरफ से इस मामले में कोई भी उचित और ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिसका परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क पर कुचल कर लोगों की मौत हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग में सड़क पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है। जरा सी चूक होने पर लोगों की कुचल कर मौत हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों की यह मांग है कि जगह-जगह पर अगर स्पीड ब्रेकर बना दिया जाए तो इससे होने वाले दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध रखा। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। भीषण गर्मी के कारण लोग सड़क पर बेहाल नजर आए। जांच में जुटी पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिक्रम थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सरवा भदसारा गांव के पास कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल डाला था। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments