Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्वविद्यालय खुलने पर 2 जनवरी के बाद कई सत्रों की आरंभ होगी शैक्षणिक प्रक्रिया |

लोकेशन :-मुंगेर | Munger स्टोरी :-मुंगेर विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर से ही नये साल को लेकर अवकाश हो चुका है. वहीं विश्वविद्यालय व कॉलेज नये साल में 2 जनवरी से खुलेंगे.
जनवरी में होगी पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा, एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर की होगी परीक्षा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर से ही नये साल को लेकर अवकाश हो चुका है. वहीं विश्वविद्यालय व कॉलेज नये साल में 2 जनवरी से खुलेंगे. इसके बाद एमयू द्वारा कई सत्रों की परीक्षा के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी आरंभ की जायेगी. इसमें से कई सत्रों के लिये शैक्षणिक प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश के पूर्व ही सूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि एमयू द्वारा अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के नियमित सहित सत्र 2023-27 बैकलॉग विद्यार्थियों का विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 3 जनवरी से भराया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के नियमित व बैकलॉग के विद्यार्थियों को अवकाश के बाद 3 जनवरी से 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. इसमें वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 5 जनवरी तक 600 रुपये का शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करना अनिवार्य होगा. वहीं विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-5 में 3 दिसंबर से नामांकन लिया जायेगा. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 3 से 14 जनवरी के बीच संचालित की जायेगी. नामांकन के पूर्व उक्त सत्र के विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जनवरी में होगी पीजी सेमेस्टर-1 व 3 की परीक्षा| एमयू द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा 26 दिसंबर से ही ली जानी थी. हालांकि, इस दौरान कई प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब नये साल में विश्वविद्यालय खुलने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों की परीक्षा के लिये तिथि निर्धारित की जायेगी. इसके अतिरिक्त एमयू द्वारा जनवरी माह में ही सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा भी आरंभ की जायेगी. हालांकि, इसके लिये अबतक विश्वविद्यालय द्वारा कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Post a Comment

0 Comments