चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की हुई महत्वपूर्ण बैठक सहरसा.चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार देर रात होली मिशन एकादमी परिसर, इस्लामिया चौक पर संपन्न हुई. संस्था के वर्तमान अध्यक्ष मनोज मनोहर की अध्यक्षता में चलने वाली बैठक में मेधा परीक्षा के स्वरुप पर विस्तार से चर्चा हुई. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व प्रमंडलीय अध्यक्ष रामसुंदर साहा सहित उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, सचिव रमेश कुमार, प्रमंडलीय सचिव वीरेंद्र कुमार साहा, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार व अंकेक्षक राजीव कुमार समेत अन्य बैठक में मौजूद थे. आमसभा में संस्था द्वारा विगत वर्ष के कार्यों का अंकेक्षण समेत आगामी 31वीं मेघा प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में सभी महत्वपूर्ण बातों पर विमर्श किया गया, साथ ही छात्र हित में संस्था और बेहतर क्या क्या कार्य करे, इस पर भी सुझाव मांगे गये. मालूम हो कि 31वीं मेधा प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 150 विद्यालय के दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है. इस मेघा प्रतियोगिता में सफल आने वाले लगभग 1500 बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. गौरतलब बात यह है कि सहरसा से 8000 एवं सिमरी बख्तियारपुर के 30 विद्यालयों के लगभग 2000 बच्चों के भाग लेने की प्रबल संभावना है. छात्रों की बढ़ती भीड़ का एक बड़ा कारण यह है कि एसोसिएशन आने वाले छोटे बड़े विभिन्न परीक्षा के लिए छात्रों को एक बड़ा मंच अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए देते हैं. मेधा परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तय की गयी है. साथ ही परीक्षा 15 दिसंबर को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने की संभावना है. इस वर्ष आयोजित होने वाले 31वीं मेधा प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यालय होली मिशन एकादमी इस्लामिया चौक पर बनाया गया है. बैठक में देवेंद्र कुमार मल्लिक, शितांशु शेखर, डॉ प्रभात कुमार, सुनील कुमार चौधरी, अविनाश शंकर बंटी, जितेन्द्र भगत, पूजा पांडेय, अर्चना सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार, विमल किशोर झा, त्रिभुवन कुमार, संजीत कुमार, एसपी श्रीवास्तव, सुशील कुमार व अन्य मौजूद थे.
REPORT- RAJA KUMAR ( SAM )
0 Comments