लोकेशन :- सहरसा।
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777.
स्टोरी :- एक युवक को सोया अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। युवक जख्मी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है इलाज।
एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां खाना खाकर सोए एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। गनीमत यह रही की गोली युवक के दाएं पैर में जा लगी और युवक की जान बाल बाल बच गई। जख्मी युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया जहां से डॉक्टर के द्वारा जख्मी की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उस जख्मी को रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सहरसा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उस जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। घटना बसनही थाना क्षेत्र के बलेथा गांव वार्ड 5 की बताई जा रही है। वही जख्मी की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के बलेथा गांव वार्ड 5 निवासी श्रवण यादव के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है।
BYTE :- जख्मी का पिता सरवन यादव।
BYTE :- जख्मी का जीजा सोचित कुमार।
0 Comments