Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से निकला गया बाइक रैली। बाइक रैली में सैकड़ो गाड़िया शामिल था |

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA संवाददाता :- विकास कुमार स्टोरी :- हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से निकला गया बाइक रैली। बाइक रैली में सैकड़ो गाड़िया शामिल था।
एंकर :- सहरसा में आज रविवार को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई।इस बाइक रैली में सैकड़ो बाइक सवार रैली में शामिल हुए।यह रैली यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में निकाली गई थी।इस रैली में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार,साइबर डीएसपी अजित कुमार,डीटीओ संजीव चौधरी,उप मेयर गुड्डू हयात,नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव,यातायात के पुलिस कर्मी,डीटीओ कार्यालय के पुलिस कर्मी,और सभी पत्रकार शामिल थे। जागरूकता रैली में शामिल यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि आयुक्त महोदय, डीआईजी साहब, डीएम साहब ,एसपी साहब के निर्देशानुसार हमलोग लगातार सभी लोग हेलमेट के प्रयोग के कदम में शत प्रतिशत आगे बढ़ रहे हैं।इसी कड़ी में हमलोग 31 दिसंबर 2024 तक लक्ष्य रखे हैं सहरसा जिले में जितने भी लोग है बाइक चालक है शत प्रतिशत हेलमेट का प्रयोग करें।इसी को लेकर आज पत्रकार बंधु,नगर निगम के कर्मी,व्यव्सायी संघ,पार्षद लोग,और जितने भी आमजन है उनके साथ आज बाइक रैली का आयोजन किया गया था।इस रैली का मुख्य उद्देश्य यही है की कोई भी व्यक्ति अगर घर से निकले चाहे नजदीक की दूरी हो या लंबी दूरी हो आप हेलमेट पहनकर अवश्य निकलें ।इसमें काफी सार्थक सहयोग हमें मिल रहा है।अभी पिछले एक महीने में 40 से 50 प्रतिशत लोग हेलमेट पहनते थे लेकिन आज के तिथि में लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोग हेलमेट पहन रहे हैं।शेष 10 से 15 पर्सेंट लोग बचे हुए है उनसे अपील है की आपलोग भी हेलमेट पहनकर निकलें।इससे हमलोग सबकी जीवन की रक्षा कर सकें। BYTE :- यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार। BYTE :- डीटीओ संजीव चौधरी। BYTE :- नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव। BYTE :- उप मेयर गुड्डू हयात

Post a Comment

0 Comments