Hot Posts

रंगदारी नहीं देने पर बदमाश युवको ने की मारपीट। दो व्यक्ति जख्मी, सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता :- राजा कुमार सेम 7250596051

रंगदारी नहीं देने पर बदमाश युवको ने की मारपीट। दो व्यक्ति जख्मी, सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती।

एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां सदर थाना क्षेत्र के मुरली शाहपुर गांव वार्ड 7 में मुर्गा फार्म चलने वाले से कुछ बदमाश युवको ने रंगदारी की मांग की। मुर्गा फार्म चलने वाले ने रंगदारी नहीं दिया तो उसके साथ बदमाश युग को ने मारपीट कर डाली। जिस मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया है।

दोनों जख्मी का पहचान सदर थाना क्षेत्र के मुरली शाहपुर गांव वार्ड 7 निवासी स्वर्गीय दीप नारायण यादव का पुत्र अखिलेश कुमार और मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।

इस मामले में जख्मी ने बताया कि मैं गांव में ही मुर्गा फार्म चलाता हूं। अंकेश कुमार के द्वारा मुझसे रंगदारी का मांग किया गया कहा गया तुम्हारा मुर्गा फार्म बहुत बदबू देता है उसे हटा दो या नहीं तो रंगदारी दो। मैने रंगदारी देने से मना किया तो अंकेश कुमार रुपेश कुमार राजेश कुमार और महादेव यादव लाठी डंडा और धारदार हथियार के साथ मेरे साथ मारपीट करने लगा। मुझे मार खाते देख मेरा भाई बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। जिस मारपीट में हम दोनों भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती हैं। जहां हम दोनों भाई का इलाज चल रहा है।

BYTE :- जख्मी अखिलेश कुमार।

डिस्क्लेमर: यह LIVE18EWS खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH | RSGNEWS18h  खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|

Post a Comment

0 Comments