लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव से पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ किया गिरफ्तार। सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी।
एक खबर सहरसा जिले से है जहां सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव वार्ड 14 से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके सूचना पर पुलिस ने उसके घर से एक देशी पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया है। आज मंगलवार करीब 3 बजे सदर थाना परिसर में सदर एसडीपी आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
गिरफ्तार युवक का पहचान सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव वार्ड 14 निवासी अमोल सिंह का पुत्र हरिओम कुमार के रूप में हुई है।
प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्तसूचना मिली कि एक युवक अपने घर में हथियार के साथ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस युवक के घर पर पहुँची तो युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के बयान पर पुलिस ने उसके घर से तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल और एक मैगजीन बरामद किया है।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।
रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ ।
डिस्क्लेमर: यह खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH | खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER
0 Comments