Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के दर्जनों छात्र छात्राओं ने सदर थाना पहुंच किया हंगामा। कॉलेज के प्राचार्य पर बदसूली एवं अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप।

लोकेशन :- सहरसा। Saharsa 
संवाददाता :- राजा कुमार सेम 7250596051


स्टोरी :- सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के दर्जनों छात्र छात्राओं ने सदर थाना पहुंच किया हंगामा। कॉलेज के प्राचार्य पर बदसूली एवं अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप। 



एंकर :- सहरसा के सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के दर्जनों छात्र छात्राओं ने शुक्रवार की शाम सदर थाना पहुंचे। जंहा छात्र छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य पर बदसूली एवं अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया हैं। वही छात्र छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर आमदा का भी आरोप लगाया हैं। वही कॉलेज के प्राचार्य ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं। छात्रा ख़ुशी कुमारी ने बताया कि 2023-2027 सेशन के सभी स्टूडेंट हैं। महाविद्यालय की ओर से सिया परीक्षा में उपस्थिति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है और स्नातक तृतीय सेमेस्टर में नामांकन नहीं ली जा रही है। ऐसे छात्राओं का आरोप हैं कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में करीब 500 से अधिक छात्र छात्राए और हमें प्रमोट किया गया। कॉलेज के 30 मार्क्स के वजह से दो बार सीआईए फार्म भरवा कर दोनों बार हम सभी छात्र-छात्राओं से ₹1500 दो-दो बार लिया गया है। जब सभी कुल 500 से अधिक छात्र छात्रा सीआईए परीक्षा में सभी विषयों में उपस्थित रहे। उसके बावजूद महाविद्यालय द्वारा उपस्थित डायरी भी नहीं दिखाया जा रहा है और जबरदस्ती महाविद्यालय से निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है। उन सभी छात्राओं ने अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा किसकी शिकायत जब हम लोग प्रिंसिपल से किया करते हैं तो उनके द्वारा भी निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है BYTE :- कॉलेज के छात्र। BYTE :- कॉलेज के छात्रा।

 ------------- डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Post a Comment

0 Comments