Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सौर बाजार थाना क्षेत्र के मदरसा गेट समीप हाइवा ट्रक चालक ने साइकिल चालक को मारी ठोकर, अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हुई मौत।

लोकेशन :- सहरसा। sAHARSA संवाददाता :- ाजा कुमार सेम 7250596051
स्टोरी :- सौर बाजार थाना क्षेत्र के मदरसा गेट समीप हाइवा ट्रक चालक ने साइकिल चालक को मारी ठोकर, अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हुई मौत।
एंकर :- एक खबर सहरसा जिले से सामने आ रही है जहां सौर बाजार थाना क्षेत्र के मदरसा गेट समीप एक हाइवा ट्रक चालक ने एक साइकिल चालक को ठोकर मार कर भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा मगर उस जख्मी साइकिल चालक की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वही पुलिस सदर अस्पताल सहरसा पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक साइकिल चालक की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव वार्ड 15 निवासी स्वर्गीय श्री रामेश्वरी भगत के 60 वर्षीय पुत्र सुशील भगत के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक साइकिल से चॉकलेट और बिस्कुट बेचने का काम करता था और आज भी वे साइकिल से चॉकलेट और बिस्कुट बेचे गया था। जिसे सौर बाजार थाना क्षेत्र के मदरसा गेट समीप हाइवा ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से साइकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा लाने के दौरान रास्ते में ही उस साइकिल चालक की मौत हो गई। BYTE :- मृतक के परिजन विनोद भगत। ------------- डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Post a Comment

0 Comments