Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला लगा रही थाने के चक्कर |

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता :- राजा कुमार सेम | चेतन कुमार  7250596051  
प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला लगा रही थाने के चक्कर 
एफ आई आर होने के बावजूद नहीं हो रही आरोपी की गिरफ्तारी

मामला सहरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर वार्ड नंबर 37 का है। जहां की रहने वाली महिला गुड़िया दिनांक 15/01/2025 को रात्रि के लगभग 12:30 बजे जैसे ही बाथरूम जाने के लिए जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला तो उनके पड़ोस के एक युवक के द्वारा उनके सर पर लोहे के रोड से वार कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की । शोर शराबा होने पर युवक डरकर वहां से भागने में कामयाब रहा । वही बेहोशी की हालत में खून से लहू लोहान घायल अवस्था में गुड़िया को स्थानीय लोगों और परिवार के लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । 

वही घायल महिला गुड़िया के पति दिलनवाज आलम अपने पिता का इलाज कराने हेतु दिल्ली में थे । पत्नी पर जानलेवा हमला की घटना की जानकारी मिलते ही घायल महिला गुड़िया के पति सहरसा आए वही घायल महिला गुड़िया द्वारा सहरसा सदर थाने में मामले की जानकारी हेतु आवेदन देकर मामले की शिकायत की सूचना सदर थाना में दिया । वही आवेदन देने के बाद इस मामले पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के द्वारा उचित कारवाही कर एफ आई आर (75/25) दर्ज कर मामले की जांच करने हेतु आदेश दिया । एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित महिला गुड़िया और उनके परिवार डरे सहमे थाना पहुंचे । पीड़ित महिला गुड़िया और उनके पति दिलनवाज आलम आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर थाना के चक्कर लगा रहे हैं। और कानून व्यवस्था से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे । वही पीड़ित महिला गुड़िया  ने उनके पड़ोस के युवक के ऊपर उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया है। और प्रशासन से युवक की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित महिला गुड़िया और उनके परिवार डरे सहमे है। युवक की गिरफ्तारी को लेकर अब पीड़ित महिला गुड़िया कुमारी और उनके परिवार के लोग प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|

Post a Comment

0 Comments