वही घायल महिला गुड़िया के पति दिलनवाज आलम अपने पिता का इलाज कराने हेतु दिल्ली में थे । पत्नी पर जानलेवा हमला की घटना की जानकारी मिलते ही घायल महिला गुड़िया के पति सहरसा आए वही घायल महिला गुड़िया द्वारा सहरसा सदर थाने में मामले की जानकारी हेतु आवेदन देकर मामले की शिकायत की सूचना सदर थाना में दिया । वही आवेदन देने के बाद इस मामले पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के द्वारा उचित कारवाही कर एफ आई आर (75/25) दर्ज कर मामले की जांच करने हेतु आदेश दिया । एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित महिला गुड़िया और उनके परिवार डरे सहमे थाना पहुंचे । पीड़ित महिला गुड़िया और उनके पति दिलनवाज आलम आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर थाना के चक्कर लगा रहे हैं। और कानून व्यवस्था से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे । वही पीड़ित महिला गुड़िया ने उनके पड़ोस के युवक के ऊपर उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया है। और प्रशासन से युवक की गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित महिला गुड़िया और उनके परिवार डरे सहमे है। युवक की गिरफ्तारी को लेकर अब पीड़ित महिला गुड़िया कुमारी और उनके परिवार के लोग प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है|
0 Comments