Hot Posts

सहरसा के बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ सेफ्टी में नाबालिग बच्चों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई।

लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051

सहरसा के बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ सेफ्टी में नाबालिग बच्चों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई।

सहरसा के बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ सेफ्टी में नाबालिग बच्चों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार समेत कई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जंहा उन्होंने करीब एक घंटे तक जांच पड़ताल किया।

सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दो विधि विरुद्ध बालक इलाज से लौटने के बाद पुलिस जवानों से भिड़ गए। झड़प में शामिल बच्चों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में दोषी बच्चों के खिलाफ सहरसा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

जांच के दौरान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्लेस ऑफ सेफ्टी में रहने वाले बच्चे न केवल बाहर निकल रहे हैं, बल्कि मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। बच्चे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय पाए गए हैं। इसको लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। प्लेस ऑफ सेफ्टी में सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की भी जांच होगी।

BYTE :- सरदार SDPO आलोक कुमार।

रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ 

डिस्क्लेमर: यह  खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH |  खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER 







Post a Comment

0 Comments