लोकेशन :- सहरसा। SAHARSA
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज जुटी जांच में।
सहरसा के सलखुआ थाना इलाके कोपरिया मे आपसी विवाद मे एक युवक को गोली मार कर जख़्मी कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतक युवक की पहचान सलखुआ थाना के कोपरिया वार्ड नंबर 14 निवासी मकलू शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संजू शर्मा के रूप में हुई है। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के बड़े भाई सकलू शर्मा ने बताया कि गांव के ही पड़ोस में रहने वाले अमरदीप शर्मा ने पीछे से कनपटी में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हुई है।
BYTE :- मृतक के बड़े भाई सकलू शर्मा।
रिपोर्ट राजा कुमार बने रहे न्यूज़एटीनइंडियाएच के साथ ।
डिस्क्लेमर: यह खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे NEWS18INDIAH | खबर news18indiah.blogspot.com डॉट कॉम की टीम ने संपादित किया है RAJA KUMAR TEAM OWNER
0 Comments