Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने डेंगराही पहुंचकर किया निरीक्षण।

लोकेशन :- सहरसा। Saharsa संवाददाता :- राजा कुमार सेम 7250596051
स्टोरी :- जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने डेंगराही पहुंचकर किया निरीक्षण।
एंकर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में आयोजित संभावित यात्रा को लेकर डीएम वैभव चौधरी ने मंगलवार को सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा के डेंगराही कोसी नदी घाट पर पहुंच मध्य विद्यालय डेंगराही, उप स्वास्थ्य केन्द्र कबीरा धाप का निरीक्षण किया। डीएम ने मध्य विद्यालय डेंगराही का निरीक्षण करते हुये पेयजल, शौचालय समेत अन्य विन्दुओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। साथ ही दियारा के विभिन्न मुख्य मार्ग जर्जर रहने को लेकर डीएम ने कार्यपालक अभियंता संबंधित को निर्देश दिया गया है की जो भी विभागीय नियम है उसके अनुकूल सभी जगह अच्छा कार्य करे, जिससे आमजन को दिक्कत न हो। डीएम ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को मुख्यमंत्री महोदय का आगमन हो रहा है। जिसको लेकर विभिन्न विभागों द्वारा कार्यो की तैयारी की जा रही है।ज्ञात होगी 23 जनवरी को सहरसा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। इसी करी में मंगलवार को डी एम वैभव चौधरी, डीडीसी संजय कुमार निराला, एसडीओ अनीशा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ, मधु कुमारी, सीओ पुष्पांजलि कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार, संख्याकी पदाधिकारी राजेश रंजन त्रिपाठी व अन्य ने तटबंध के अंदर डेंगराही कोसी नदी घाट प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र कबीर धाप एवं डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण को लेकर लगाए गए प्लाट का स्थल निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा से पहले जिला अधिकारी ने सलखुआ प्रखंड के डेंग्रही कोसी नदी घाट पर पहुंचकर डेंग्रही में निर्माण होने वाले उच्च स्तरीय फूल का जायजा लेते हुए पुल निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा डेंगराही में हो सकता है। डेंगराही में करीब 415 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य होना है। पुल निर्माण एजेंसी के द्वारा नदी के दोनों साइड में प्लांट बैठाया गया है। जिससे डेंग्रही और खोचरदेवा के बीच दोनों तरफ से पुल निर्माण का कार्य अभिलंब शुरू किया जाएगा ज्ञात हो कि उच्च स्तरीय पुल निर्माण का समय सात माह बीत चुका है लेकिन नदी में पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। BYTE :- सहरसा डी एम वैभव चौधरी। ------------- डिस्क्लेमर: यह RSGNEWS18h खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे RSGNEWS18h खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Post a Comment

0 Comments