लोकेशन :- जेहनबद। JEHANABAD
संवाददाता [REPORT ] :- राजा कुमार सेम 7250596051
टेनी बीघा गांव से 134 बोतल अंग्रेजी शराब व बीयर को पुलिस ने किया बरामद |
जहानाबाद में होली के ठीक पहले उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। दरअसल उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा गांव में होली में खपाने के उद्देश्य से शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने छापेमारी करते हुए विभिन्न ब्रांड के कुल 134 बोतल अंग्रेजी शराब तथा बियर की बरामद किया है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि खुले स्थान पर शराब की यह खेप रखी हुई थी। हालांकि तस्कर की गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन उसे चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार शराब तस्कर जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बरामद शराब में रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, मैजिक मोमेंट के अलावा केन बियर शामिल है। बताते चलें की पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी होली के त्योहार में तस्कर शराब के कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इधर पुलिस प्रशासन के लोग भी शराब कारोबार पर रोकथाम को लेकर छापेमारी तथा अन्य कवायत में जूटी हुई है।
Byte - राजेश कुमार, इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग।
0 Comments