सत्तर कटैया। एक संवाददाताबिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव से अपने मैके लालगंज के लिये निकली एक महिला एवं उसका एक मासूम पुत्र लापता है। पीड़ित पति रहुआ गांव निवासी सत्यवीर साह ने इस घटना के बाद बिहरा थाना पुलिस को एक आवेदन देते हुये घटना की विस्तृत जानकारी दी।
पीड़ित युवक ने बिहरा थाना पुलिस से अपनी पुत्री एवं मासूम बच्चे के सकुशल बरामदगी की मांग की है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह बाहर रहकर मजदूरी करते हुये परिवार का भरणपोषण करता था। 3 मार्च की शाम पत्नी अपने बच्चे के साथ मैके लालगंज के लिये निकली थी जिसका अबतक कोई अतापता नहीं है। पीड़ित युवक ने अपनी सास पर ही एक युवक के साथ पत्नी एवं पुत्र को भगाने का आरोप लगाते हुये बरामदगी के साथ-साथ दोषी पर समुचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के आलोक में बिहरा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। समाचार प्रेषण तक लापता महिला एवं बच्चा बरामद नहीं हुआ है।
RSG NEWS
MOB-7250596051
REPORT RAJA KUMAR
0 Comments