Hot Posts

6/recent/ticker-posts

'बेटी की शादी मुझसे नहीं कराओगी तो कर लेंगे अपहरण', पिस्टल लेकर घर में घुस गए दबंग और फिर...

जिस लड़की की शादी तय हो चुकी है, उस लड़की के घर में मंगलवार शाम घुसकर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। मां-बेटी को हथियार का भय दिखाकर शादी का सामान व नगदी लूट लिया।

 जबकि धमकी दी गई कि अगर बेटी की शादी उससे नहीं कराओगी, तो बेटी का अपहरण कर जबरन शादी कर लेंगे। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के समीप से एक कार को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है।


सहरसा शहर के सराही की स्मिता सिंहा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम अपने घर पर थी। अचानक उनके घर के दरवाजे पर दस्तक दी गई। उनकी पुत्री जैसे ही गेट खोली कि करीब 11 बदमाश घर के अंदर जबरन घुस गये और उन्हें व उनकी पुत्री को पकड़ लिया।


बेटी की शादी मुझसे नहीं कराओगी तो कर लेंगे अपहरण


बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर मां-बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद बदमाशों ने पुत्री की शादी के लिए खरीदा गया करीब तीन लाख रुपये का सामान व एक लाख रुपये नगदी लूट लिया।


उनलोगों द्वारा जब विरोध किया गया तो पुत्री के साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद दुर्गेशनंदन ने धमकी दी कि पुत्री की शादी जहां तय हुई है वहां मत करो। तुम्हारी पुत्री से जोर-जबरदस्ती शादी करूंगा। अगर पुत्री की शादी मुझसे नहीं करोगी तो अपहरण कर जबरन शादी कर लेंगे। जिसके बाद पूरे परिवार की हत्या करने की भी धमकी दी गई।


डायल 112 की गाड़ी जैसे ही घर के पास पहुंची...


घटना की जानकारी डायल 112 की गाड़ी जैसे ही घर के समीप पहुंची कि पुलिस गाड़ी की आवाज सुनकर सभी बदमाश भागने लगे। भागने के क्रम में बदमाशों का चार पहिया वाहन घर के समीप ही छूट गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि बदमाश भागने में सफल रहे।


थानाध्यक्ष ने क्या कहा?


मामले में मधेपुरा जिला के सुभाष चौक के पिंटू दास एवं दुर्गेशनंदन उर्फ दिव्यांशु कुमार को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर नामजद व अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

LIVE18H NEWS :RAJA KR 

MOB. 8877760777

7252596051


Post a Comment

0 Comments