Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला के टॉप टेन सूची में शामिल पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

 [11-03-2024 11:06 PM] Raja sam Gupta: हरसा,02 मार्च (हि.स.)। जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उक्त अपराधी के संबंध में मोहा चौक के आसपास होने की सूचना प्राप्त हुई।

[11-03-2024 11:07 PM] Raja sam Gupta: उक्त सूचना के आलोक में सहरसा जिला के काशनगर ओ पी एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मोहा चौक पर छापेमारी कर अपराधी काशनगर थाना के बस्ती बिंद टोली निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 



शनिवार को साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिला के कुख्यात अपराधियों को पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टॉप 10 में से 7 अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।वहीं शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी भी की जा रही है। 


उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी पवन कुमार के ऊपर सोनबरसा राज उदाकिशनगंज सहित अन्य जिलों में भी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।जिसके उपर पच्चीस हजार का ईनाम रखा गया था।इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है।

रिपोर्ट:- राजा कुमार

mob. 7250596051


Post a Comment

0 Comments