Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Holi Festival Special train: सहरसा-अम्बाला-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को मिलेगी राहत

Indian Railway News Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05565/05566 सहरसा-अम्बाला-सहरसा वाया गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 21 एवं 28 मार्च,2024 दिन बृहस्पतिवार को तथा अम्बाला से 23 एवं 30 मार्च,2024 दिन शनिवार को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

[11-03-2024 10:56 PM] Raja sam Gupta: 05565 सहरसा-अम्बाला साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च,2024 को सहरसा से 19.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.50 बजे, मानसी से 20.37 बजे, खगड़िया से 20.49 बजे, हसनपुर रोड से 21.37 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, दरभंगा से 23.25 बजे, कमतौल से 23.47 बजे, दूसरे दिन जनकपुर रोड से 00.12 बजे, सीतामढ़ी से 00.55 बजे, बैरगनिया से 0.142 बजे, रक्सौल से 02.35 बजे, नरकटियागंज से 03.35 बजे, बगहा से 04.17 बजे, गोरखपुर से 07.45 बजे, सीतापुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 18.00 बजे तथा सहारनपुर से 21.40 बजे छूटकर अम्बाला 23.15 बजे पहुंचेगी ।
[11-03-2024 10:56 PM] Raja sam Gupta: वापसी यात्रा में 05566 अम्बाला-सहरसा साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 23 एवं 30 मार्च,2024 को अम्बाला से 03.40 बजे प्रस्थान कर सहारनपुर से 05.10, मुरादाबाद से 09.10 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बगहा से 23.22 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.15 बजे, रक्सौल से 01.40 बजे, बैरगनिया से 02.45 बजे, सीतामढ़ी से 03.25 बजे, जनकपुर रोड से 03.47 बजे, कमतौल से 04.12 बजे, दरभंगा से 04.50 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, हसनपुर रोड से 06.55 बजे, खगड़िया से 08.00 बजे, मानसी से 08.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 08.44 बजे छूटकर सहरसा 09.45 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे

रिपोर्ट:-राजा कुमार

MOB - 7250596051

Post a Comment

0 Comments