सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुरपुर तीन टोलिया वार्ड नंबर 7 में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. शव की पहचान तीनटोलिया निवासी शंभु यादव के इकलौते पुत्र 25 वर्षीय ज्योतिष कुमार के रूप में हुई. अपराधियों ने मृतक के सिर में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया बताया जाता है कि ज्योतिष कुमार बाहर रहकर मकान में सेंटरिंग लगाने का काम करता था. चार-पांच दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था.
परिजनों ने बताया कि 8 मार्च की शाम घर से बाहर जाने के बाद घर वापस नहीं आया. परिजनों ने समझा कि ज्योतिष किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा. सोमवार को अगवानपुर नहर में पानी छोड़ने पर शव पानी में तैरते हुए मृतक के घर के पास झाड़ी में फंस गया. लोगों ने बताया कि अपराधियों ने ज्योतिष की हत्या कर नहर में फेंक दिया था, जो नहर में पानी छोड़ने पर तैरते हुए आ गया. स्थानीय लोगों द्वारा लाश को देखने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी. अपने पुत्र का शव देखने के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. घटना को लेकर गांव की ग्रामीण महिला व पुरुष आक्रोशित हो गये.
घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार, थाना अध्यक्ष श्री राम सिंह को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को नहीं सौंप रहे थे. पुलिस अधिकारियों को शव को कब्जा में लेने के लिए घंटों लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब तीन घंटे समझाने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने लाश को पुलिस को सौंपा.
ज्योतिष की हत्या से ग्रामीण महिलाएं थीं उग्र
नहर से शव निकालने के बाद ग्रामीण महिला पुलिस को शव उठाने नहीं दे रही थी. ग्रामीण महिलाएं नहर के रास्ते को पुआल व बांस से घेर कर रास्ते में खड़ी हो जाती थीं. ग्रामीण व महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया था. आसपास के थाने से पुलिस पहुंच कर मामले को संभालने में लगी थी.
एसडीपीओ ने लिया संयम से काम
युवक की हत्या के बाद आक्रोश
माहौल गर्म होने के बावजूद एसडीपीओ आलोक कुमार घंटों ग्रामीणों को समझाते रहे. ग्रामीण महिला व पुरुष के उग्र होने पर भी एसडीपीओ ने संयम से काम लेते हुए मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जायेगी. लेकिन लोग एसपी से कार्रवाई का आश्वासन चाह रहे थे.
युवक की हत्या के बाद आक्रोश
सदर थाना अध्यक्ष श्री राम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या का मामला सामने आ रहा है. परिजन गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी व हत्याकांड का उद्भेदन किया जायेगा.
LIVE18H NEWS | RAJA KR
0 Comments