सहरसा,11 मार्च (हि.स.)। दो दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर सहरसा में किया गया।
मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी ज्ञानचन्द शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा, राजेश कुमार सिन्हा उप परियोजना निदेशक आत्मा, अमितेश कुमार, सहायक निदेशक (रसायन), श्री नवीन कुमार नवनीत, सहायक निदेश(कृषि अभियंत्रण), श्री ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर सहरसा, श्री आनन्द चौधरी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा, डॉ मनोज सिंह, परामर्शी, श्री ऋषिरंजन, सहायक निदेशक (प्रक्षेत्र), सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं महिला कृषकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में उपस्थित सभी कृषकों को बताया गया कि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत में एग्रीकल्चर मैनुअल किट उपलब्ध कराया गया है, जो कृषि कार्य हेतु अत्यधिक उपयोगी है।
एग्रीकल्चर मैनुअल किट अंतर्गत पांच यंत्र (कुदाली, खुरपी, कचिया, मैनुअल वीडर एवं मक्का दाना छुड़ाने का उपकरण) समाहित है, जो कुल मूल्य एक हजार अनुदानित दर रूपया दो सौ में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने मेला में उपस्थित किसानों को संबोधित कर उनके द्वारा आत्मा, उद्यान, यांत्रिकरण योजना एवं अन्य संचालित योजनाओं के संबंध में प्रकाश डाले। उनके द्वारा किसानों को बताया गया कि खेती में अत्याधुनिक यंत्रों का प्रयोग कर किसान समय एवं श्रम का बचत कर दुगुना मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
रबी मौसम में अनुदानित दर पर बीज वितरण किसानों को उपलब्ध कराया गया है, बीज वितरण में सहरसा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। बीज वितरण में राज्य स्तर पर जिला सहरसा की सराहना की गयी। वर्त्तमान में गर्मा बीज का वितरण किया जा रहा है, कृषि विभाग के सभी कर्मियों से आह्वान किया गया कि विगत की भांति ही बीज वितरण किया जाय, ताकि जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहे। सहायक निदेशक(रसायन), सहरसा द्वारा वर्मी पिट एवं गौबर गैस संयत्र के महत्व के बारे में बताया गया एवं किसानों से विभागीय योजनाओं का ससमय अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु कहा गया। सहायक निदेशक (उद्यान) द्वारा उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा योजना के लाभ लेने हेतु उपस्थित किसानों से आह्वान किया गया।
सहायक निदेशक(यांत्रिकरण), सहरसा द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना की जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि यांत्रिकरण योजना के तहत लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से परमिट निर्गत किया गया है, इससे पारदर्शिता अधिक बढ़ी है एवं यह सराहनीय है। जिलास्तरीय किसान मेला सह
उद्यान प्रदर्शनी में आत्मा द्वारा गठित समूहों द्वारा अपने प्रादर्श को स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया।
रिपोर्ट :- राजा कुमार
Contact no :- 7250596051
0 Comments