Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bihar News: सुपौल में देखते-देखते बेटे से चल गई पिस्टल, कारोबारी पिता की मौत के बाद नाबलिग गिरफ्तार I

Supaul Crime: सुपौल में एक नाबालिग बेटे ने गलती से पिता को गोली मार दी. ये बात बेटे ने खुद पुलिस को बताई. हकिकत सामने आने के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सांकेतिक फोटो Son Accidentally Shot Father In Supaul: बिहार के सुपौल में 14 अगस्त की रात एक सनसनीखेज घटना हुई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है. घटना में घर के दरवाजे पर बैठे 52 वर्षीय मछली कारोबारी शिवचंद्र मुखिया को उनके नाबालिग बेटे ने ही गोली मार दी थी. हालांकि ये गोली जानबूझ कर नहीं बल्कि गलती से चल गई थी. बेटे ने पुलिस के सामने ये बात कबूल की है. घटना सदर थाना क्षेत्र के मल्हनी वार्ड नं एक में घटी थी. बेटा ही था घटना का जिम्मेदार पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि मृतक का 17 वर्षीय नाबालिग छोटा बेटा ही इस घटना का जिम्मेदार है. बेटे ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि पिता पिस्टल रखते हैं. पिता ने उसे पिस्टल देखने के लिए दी थी और वह खड़े होकर उसे देख रहा था, इसी दौरान गलती से पिस्टल दब गई और गोली चल गई, जिस वजह से उसके पिता की जान चली गई. सुपौल डीएसपी आलोक कुमार के अनुसार मृतक शिवचंद्र मुखिया मछली पालन का काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं, सभी बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. ये सबसे छोटै बेटा है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच के लिए सुपौल अपर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसकी जांच में मामले का खुलासा हुआ है. नाबालिग बेटा हुआ गिरफ्तार डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हर संभव सुराग खोजने की कोशिश, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद मृतक के छोटे बेटे से गहराई से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस टीम को पूरी घटना की सच्चाई बता दी. इसके बाद एक पिस्टल, दो मैगजीन और दो गोलियों को भी घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments