Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Bihar Crime: बेगूसराय में बदमाशों ने मजदूर को मारी गोली, काम पर जाने के दौरान दिया वारदात को अंजाम I

Man Shot In Begusarai: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. पीड़ितों की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
Laborer Shot In Begusarai: बेगूसराय में काम करने जा रहे एक मजदूर को शुक्रवार (23 अगस्त) को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायलवस्था में उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना सिंघोल थाना क्षेत्र के नागदह मुहल्ले की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि मजदूर अपना पूरे परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करता था, जब शुक्रवार के सुबह मजदूरी करने जा रहा था तो उसी वक्त बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली मजदूर के पांव में लगी है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सिंघोल थाना को दी और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल मजदूर की पहचान सिंघोल थाना क्षेत्र नागदह वार्ड नंबर 11 निवासी शंकर साह के 25 वर्षीय पुत्र विलेन्द्र साह् उर्फ़ विलेया साह के रूप में हुई. अपना हथियार साफ कर रहे थे बदमाश स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह आज भी विलेन्द्र साह काम पर जा रहा था, उसी समय अज्ञात बदमाश हथियार साफ कर रहा थे, हथियार साफ करने के दौरान ही गोली चली जो विलेन्द्र साह के पांव में लग गई, जिसकी सूचना तत्कालीन थाना को दी गई और घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया. वहीं सिंघोल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली है कि नागदह में किसी मजदूर को गोली लगी है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी गई है. पीड़ित के आवेदन मिलने पर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित परिवार घायल का इलाज करा रहे हैं. बता दें कि ऐसा एक दिन भी नहीं बीतता है, जिस दिन अपराधियों के जरिए किसी ना किसी घटना को अंजाम नहीं दिया जाता हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चंद मामलों मे कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल तो भेज देती है मगर अपराध पर काबू करने में यहां की पुलिस विफल है. अपराधी बेलगाम हैं और रोजाना किसी ना किसी की हत्या और मारपीट की घटना सामने आ रही है.

Post a Comment

0 Comments