सहरसा . एमएलटी कॉलेज के शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व अध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण के तबादले के बाद रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार दास को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया गया. शिक्षक संघ सचिव डॉ संजीव कुमार झा ने जानकारी देते कहा कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ पटना के निर्णय के आलोक में बीएन मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के निर्देशानुसार शनिवार को धरना-प्रदर्शन करने व एक ज्ञापन प्रधानाचार्य को दिए जाने का कार्यक्रम है. बढ़ती महंगाई भत्ता, वेतन, पेंशन के विमुक्तिकरण, अतिथि शिक्षकों को ससमय मानदेय भुगतान, विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के स्वायत्तता में दिनोंदिन शिक्षा विभाग की बढ़ती दखलंदाजी के खिलाफ यह धरना कार्यक्रम आयोजित है. सहायक प्राध्यापकों के हाल में संपन्न हुए प्रोन्नति की प्रक्रिया के लिए सचिव डॉ संजीव झा ने कुलपति, प्रोन्नति कोषांग एवं अभिषद के सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. मौके पर डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार यादव, डॉ उदय कुमार, डॉ शिखा चौधरी, डॉ सुमन कुमार, डॉ बलवीर झा, डॉ मयंक भार्गव, डॉ अभिषेक नाथ, डॉ दीप्ति कुमारी, डॉ वीणा कुमारी, डॉ संयुक्ता कुमारी, विनीत शर्मा, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ हर्षवर्धन, डॉ संजीव कुमार, डॉ सुजाता कुमारी, डॉ आलोक झा, डॉ सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह LIVE18NEWSH समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
0 Comments