महिषी. क्षेत्र के बलुआहा निवासी विष्णुदेव लहेरी की 20 वर्षीया अपहृत पुत्री माधुरी कुमारी को गुजरात के अहमदाबाद से बरामद करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है. लड़की के पिता ने महिषी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के निर्देश पर एसआई सुस्मिता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने माधुरी को अहमदाबाद से बरामद कर वापस लायी. सुस्मिता ने बताया कि लड़की को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने ले जाया जा रहा है व कोर्ट के निर्देश के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. पांच फरार कोर्ट वारंटी गिरफ्तार पतरघट. स्थानीय थाना पुलिस ने गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित पिपरा बस्ती से गुरूवार की रात पांच फरार कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि फरार कोर्ट वारंटी गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित पिपरा बस्ती स्थित वार्ड एक के निवासी अभिनंदन यादव, अबटेन यादव उर्फ अबरेंद्र यादव, मुकलेश यादव, राजनंदन यादव एवं अंकल यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह LIVE18NEWSH समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे LIVE18NEWSH खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
0 Comments