Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Patna Firing: 'मेरे भाई ने गोली चलाई होगी तो...', फायरिंग के आरोप पर RJD विधायक रीतलाल यादव का बड़ा बयान I

Patna News: रीतलाल यादव का कहना है कि हम लोग एक जनप्रतिनिधि हैं. हमारे पास कई लोग कई तरह का काम लेकर आते रहते हैं. जो व्यक्ति जिस तरीके का काम लेकर आता है करना पड़ता है.
Patna Crime News: पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पीएन राय की गाड़ी पर गुरुवार (22 अगस्त) की रात खगौल में फ्लाईओवर पर फायरिंग की गई. इसमें आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का नाम सामने आया है. केस भी दर्ज हुआ है. अब इस पूरे मामले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने शुक्रवार (23 अगस्त) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर मेरे भाई ने गोली चलाई है तो वह खुद पुलिस को लाकर दे देंगे. रीतलाल यादव ने कहा कि मेरे भाई ने पीएन राय को फोन किया होगा. यह बात सही हो सकती है. उन्होंने साफ कहा कि जो आरोप लगे हैं बिल्कुल निराधार हैं. यह हम नहीं कहेंगे जो पीएन राय हैं वो खुद इस बात से आश्वस्त नहीं हैं कि गोली किसने चलाई है. ये हमारे परिवार से वर्षों से जुड़े हुए हैं. वो दूसरे जिले के रहने वाले हैं, लेकिन उनका जन्म ही खगौल में हुआ है. उनके पूर्वज यहीं रहते थे. वो काफी गरीबी झेले हैं. काफी नजदीक से हम लोगों के विषय में जानते हैं. हम लोग भी जानते हैं. नया वो भी नहीं हैं और नया हम लोग भी नहीं है. 'हम लोग जनप्रतिनिधि हैं... लोग आते रहते हैं' इस सवाल पर कि कल (गुरुवार) रात में पुलिस की टीम पहुंची थी. कहा जा रहा है कि आपके भाई की खोजबीन की जा रही थी. इस पर रीतलाल यादव ने कहा कि इसमें हम पुलिस की भी गलती नहीं कहेंगे ना पीएन राय की गलती है. हम लोग एक जनप्रतिनिधि हैं. हमारे पास कई लोग कई तरह का काम लेकर आते रहते हैं. जो व्यक्ति जिस तरीके का काम लेकर आता है करना पड़ता है. एक और सवाल पर कि पीएन राय का आरोप है कि आपके भाई ने फोन कर कहा कि उनके लोगों को गार्ड में रखिए. जब पीएन राय ने मना किया तो कहा गया कि इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस पर रीतलाल यादव ने कहा कि मैंने कल भी पुलिस को बताया था कि चोर थे या गुंडा-मवाली थे जिस रूप में जिसको देखना था वो कल तक हमको देख रहे थे, लेकिन ये संस्कार ना कभी मेरे परिवार पर आया था ना आया है और उम्मीद करते हैं कि ना भविष्य में आने देंगे. मेरा भाई ना ऐसा कभी किया था ना कर सकता है. आरजेडी विधायक ने कहा, "पुलिस-प्रशासन को हमने कल ही कहा है कि मेरा भाई अभी यहां नहीं है. मंगलवार को दिल्ली गया है. दो-चार दिन में आएगा तब तक आप जांच कर लीजिए. अगर मेरे भाई की संलिप्तता होगी गोली चलाने में तो खुद लाकर दे देंगे. फोन करने के लिए इनकार नहीं कर रहे हैं. उसने फोन किया होगा क्योंकि हम लोग तो जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन जो घटना घटी है उसमें कहीं दूर-दूर तक ना होगा ना है. पीएन राय जाति से अलग हैं, लेकिन हम लोग परिवार की तरह रहे हैं. आज भी हैं और आगे भी रहेंगे."

Post a Comment

0 Comments